झारखंड एकेडमिक काउंसिल : मैट्रिक और इंटर का रिजल्ट घोषित

♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) की ओर से मैट्रिक और इंटर के नतीजे घोषित कर दिये गये हैं। इस साल करीब 4.33, 718 स्टूडेंट्स मैट्रिक की परीक्षा में बैठे थे। शिक्षा सचिव के रवि कुमार जैक चेयरमैन अनिल कुमार महतो उपाध्यक्ष विनोद कुमार झारखंड एकेडमिक काउंसिल के सचिव महिप कुमार सिंह ने मिलकर रिजल्ट की घोषणा की।
मैट्रिक परीक्षा परिणाम
मैट्रिक में 427295 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इनमें से 407559 सफल घोषित किये गये। मैट्रिक में प्रथम श्रेणी में 269913 विद्यार्थी ,द्वितीय श्रेणी में 126563 विद्यार्थी और तृतीय श्रेणी में 11083 विद्यार्थी सफल हुए। मैट्रिक में लड़कियों और लड़के के बीच कड़ा मुकाबला रहा।
2139090 लड़कियों ने परीक्षा पास की है जिनका प्रतिशत कुल 95.54 आता है जबकि 193569 लड़कों ने परीक्षा पास की है जिनका कुल प्रतिशत 95.19 है।
इंटर परीक्षा परिणाम
इंटर के विज्ञान संकाय में कुल 74679 छात्रों ने फार्म भरा था। जिसमें 73833 छात्र परीक्षा में शामिल हुए। इनमें से प्रथम श्रेणी में 54481 छात्र पास हुए। द्वितीय श्रेणी में 5634 छात्र रहे और तृतीय श्रेणी में 15 छात्र रहे। कुल पास हुए छात्रों की संख्या 60134 है। इसमें परीक्षा फल का प्रतिशत 81.45 प्रतिशत रहा। छात्रों क उतीर्ण होने का प्रतिशत 82.87 है जबकि छात्राओं का प्रतिशत 78.93 है।

12 वीं साइंस टॉपर

दिव्या कुमारी (रामगढ़) : GM +हाई स्कूल 479- 95.87 %

राँची खुशी कुमारी (रांची) : 476- 95.2 %उर्सलाइन कॉन्वेंट राँची

प्रियका गोश(रांची) : 475 उर्सलेन कॉनवेंट राँची 95% पवन कुमार राणा (हज़ारीबाग़ ) 475- 95% इंटर साइंस कॉलेज

मैट्रिक टॉपर
1 श्रेया सोनगीरी (जमशेदपुर)- 490 98% (पूरना पानी आदिवासी हाई स्कूल )

2 सौरभ कुमार पाल (दुमका)- 489 97.8%(हतिया पाथर )

3 दीक्षा भारती (हजारीबाग )-488 97.6 %( हजारीबाग चास इंद्ररा गाँधी बालिका हाई स्कूल)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *