ओडिशा के बालासोर में भीषण ट्रेन दुर्घटना, 50 की मौत, 350 जख्मी

♦Laharnews.com Correspondent♦
ओडिशा के बालासोर जिले में शुक्रवार शाम दो एक्सप्रेस ट्रेनों और एक मालगाड़ी के टकराने से हुए हादसे में जानमाल को भारी क्षति हुई है। कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के बेपटरी होने और एक मालगाड़ी के टकराने से कम से कम 50 लोगों की मौत हो गई जबकि लगभग 350 लोग घायल हो गए। यह हादसा शाम को करीब 7.20 बजे बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ। 
रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि हावड़ा जा रही 12864 बेंगलुरु-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस के कई डिब्बे बाहानगा बाजार में पटरी से उतर गए और दूसरी पटरी पर जा गिरे। उन्होंने कहा, ’पटरी से उतरे ये डिब्बे 12841 शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गए और इसके डिब्बे भी पलट गए।’ कोरोमंडल एक्सप्रेस के डिब्बे पटरी से उतरने के बाद एक मालगाड़ी से टकरा गए, जिससे मालगाड़ी भी दुर्घटना की चपेट में आ गई.’ हादसा शाम को करीब सात बजे, हावड़ा से करीब 255 किलोमीटर दूर बाहानगा बाजार स्टेशन पर हुआ।
मरने वालों के लिए 10-10 लाख रुपये के मुआवजे का ऐलान किया गया है. राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस घटना पर शोक जताया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ओडिशा में ट्रेन हादसे से दुखी हूं। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। पीएम ने हादसे को लेकर रेल मंत्री से भी बात की. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मी ने हादसे में लोगों की मौत पर दुख जताया है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कंट्रोल रूम पहुंच गए हैं और शनिवार सुबह वह घटनास्थल का दौरा करेंगे।

 

Derailment of 12841 Shalimar – Chennai Coromandel Express

ये हैं हेल्पलाइन नंबर्स

– इमरजेंसी कंट्रोल रूम: 6782262286

– हावड़ा: 033-26382217

– खड़गपुर: 8972073925, 9332392339

-बालासोर: 8249591559, 7978418322

– कोलकाता शालीमार: 9903370746

– रेलमदद: 044- 2535 4771

चेन्नई सेंट्रल रेलवे: 044- 25330952, 044-25330953 और 044-25354771 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *