♦Laharnews.com Correspondent♦
ओडिशा के बालासोर में हुई ट्रेन दुर्घटना मामले की जांच सीबीआई करेगी। रेलवे बोर्ड ने इसकी सीबीआई जांच की सिफारिश की है। बताया जा रहा है कि सीबीआई जांच से यह पता चल सकेगा कि यह हादसा साजिश थी या दुर्घटना। बहरहाल ट्रेन हादसे ने 275 लोगों की अबतक मौत हो चुकी है। केन्द्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव और धर्मेंद प्रधान लगातार दुर्घटनास्थल पर तैनात हैं और पीएम पल-पल की जानकारी उनसे ले रहे हैं। पीएम मोदी ने सख्त लहजे में कहा कि दुर्घटना के लिए जिम्मेवार लोगों को सरकार छोड़ेगी नहीं और सख्त कार्रवाई करेगी। हालांकि सरकार को पहली नजर में दुर्घटना के कारणों और और इसके लिए जिम्मेवार लोगों की जानकारी मिल चुकी है। सरकार रेलवे की जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा है।
गौरतलब है कि शुक्रवार शाम को दो पैसेंजर और एक मालगाड़ी की ओडिशा के बालासोर में भिड़ंत हो गई. इस हादसे में 275 लोगों की मौत हो गई और 1000 से ज्यादा लोग घायल हो गए। इसके बाद राहत एवं बचाव कार्य जारी है। सरकार दावे कर रही है कि घायलों को हर सुविधा मुहैया कराई जा रही है।