जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में पांच पाकिस्तानी आतंकियों को मारा गिराया गया है। यह मुठभेड़ उस समय हुई जब आतंकी भारती की सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। मुठभेड़ के बाद वहां तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। कुपवाड़ा सेक्टर में इस साल घुसपैठ की यह पहली बड़ी कोशिश है।
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर बताया- कुपवाड़ा जिले के स्व्ब् से लगे जुमागुंड एरिया में पुलिस को आतंकियों के घुसपैठ का इनपुट मिला था।
इसके बाद सेना और पुलिस की कम्बाइंड टीम ने सर्च ऑपरेशन में इन पांचों आतंकियों को ढेर कर दिया।