♦Laharnews.com Correspondent♦
रांची : झारखंड के विभिन्न आदिवासी संगठनों के द्वारा यूनिफॉर्म सिविल कोड एवं मध्यप्रदेश में आदिवासी पुरुष पर पेशाब करने के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के रांची स्थित कार्यालय का घेराव किया गया। घेराव के दौरान पुलिस प्रशासन ने आंदोलनकारियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक सभी आंदोलनकारियों को अरगोड़ा थाना लाया गया। घेराव के लिए निकले एक सौ से अधिक आदिवासी कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया है। इस दौरान हरमू चौक से लेकर अरगोड़ा चौक और आसपास के इलाकों में यातायात जाम हो गया। वाहनों की लंबी कतारें लग गयीं। आनेजाने वाले राहगीरों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
यूसीसी के विरोध में आदिवासी संगठनों का भाजपा ऑफिस घेराव
