लोकसभा में विपक्ष की ओर से पेश अविश्वास प्रस्ताव पर बोलते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह कहा कि हम हुर्रियत, जमीयत और पाकिस्तान से नहीं बल्कि कश्मीर घाटी के युवाओं से बात करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर का तीखा खंडन किया। गृह मंत्री ने मैतेई और कुकी समुदायों से शांति की अपील की।
गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर हिंसा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर का विरोध किया। इस मुद्दे पर केंद्र की पहली टिप्पणी में गृह मंत्री ने मैतेई और कुकी समुदायों से शांति की अपील की। इससे पहले उन्होंने मणिपुर हिंसा के खिलाफ केन्द्र की ओर से उठाये गये एक-एक कदमों की जानकारी दी। उन्होंने मणिपुर हिंसा को नस्लीय हिंसा करार दिया और इसके इतिहास पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि मणिपुर हिंसा को काबू में कर लिया गया है। उन्होंने केन्द्र सरकार की उपलब्धियों की भी चर्चा की। साथ ही कांग्रेस सहित विपक्ष पर जमकार हमला बोला। यूपीए के शासन काल के दौरान हुए घोटालों पर कांग्रेस को घेरा और कहा कि परिवारवाद, भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रही।