कनाडा में खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या के मामले में कनाडा के गैरजिम्मेदाराना बयान और हरकतों को देखते हुए भारत ने वहां के एक वरिष्ठ राजनयिक को पांच दिनों के भीतर नयी दिल्ली छोड़ने का आदेश दिया है।
कनाडा की संसद में पीएम जस्टिन ट्रूडो ने कहा था कि हरदीप सिंह निज्जर मर्डर केस में भारतीय एजेंसियों के हाथ होने की संभावना है और उसकी जांच की जा रही है। अगर ऐसा है तो कनाडा की संप्रभुता पर हमला है। इस बयान के बाद कनाडा की सरकार ने एक भारतीय राजनयिक को देश छोड़ने के लिए कहा। कनाडा की इस कार्रवाई को भारतीय विदेश मंत्रालय ने आलोचना की और अब एक्शन भी लिया है, कनाडाई राजदूत को विदेश मंत्रालय ने तलब किया और एक कनाडाई राजनयिक को भारत छोड़ने का फरमान सुनाया है।