कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों के खिलाफ पिछले 7 दिनों से चल रहे कोकेरनाग ऑपरेशन को भारतीय सेना के जांबाजों ने सफलतापूर्वक खत्म करते हुए कर्नल, मेजर और डीएसपी की शहादत बदला ले लिया है। ऑपरेशन में लश्कर तोएबा आतंकी संगठन के दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों में लश्कर कमांडर उजैर खान भी शामिल है। उजैर खान का खात्मा पाकिस्तान के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के एडिशनल पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने आज ऑपरेशन स्थल का दौरा किया। उन्होंने कहा कि लश्कर-ए-तैयबा का शीर्ष कमांडर उजैर खान गडोले, कोकेरनाग मुठभेड़ में मारा गया है। जबकि एक अन्य शव ऑपरेशन स्थल के पास पड़ा हुआ है।
जारी रहेगा तलाशी अभियान
जम्मू-कश्मीर पुलिस के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) विजय कुमार ने कहा, ’हमें इलाके में दो से तीन आतंकवादियों की मौजूदगी की जानकारी थी और तलाशी जारी रहने के दौरान हमें एक और आतंकवादी का शव मिल सकता है।’ एडीजीपी ने आगे कहा कि मुठभेड़ खत्म हो गई है लेकिन दूसरे आतंकवादी का शव बरामद होने और सभी विस्फोट गोला-बारूद को हटा दिए जाने तक तलाशी और घेराबंदी जारी रहेगी।
अनंतनाग मुठभेड़ खत्म, सभी आतंकी मारे गये
