72 घंटे डेरा डालकर सिल्ली विधायक ने विवादित स्थल पर सड़क बनवाया

सोनाहातुः 72 घंटे दिन रात सिल्ली विधायक अमित महतो के सोनाहातु प्रखंड अंतर्गत हरीन गांव में डटे रहने के बाद हरीन गांव में विवादित स्थल पर सड़क निर्माण का कार्य पूरा कर लिया गया है। सड़क निर्माण का कार्य पूरा होने पर जहां विधायक अमित महतो ने सड़क को प्रणाम किया, चूमा और सडक निर्माण में साथ देने वाले लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया। इधर सोनाहातु पूर्वी क्षेत्र के सैकडों ग्रामीणों ने भी विधायक के इस कार्य का सराहना करते हुए गाजे बाजे के साथ स्वागत किया एवं आभार व्यक्त किया। ग्रामीण सडक के बनने से इतने उत्साहित हैं कि उन्होंने विधायक को फूल मालाओं से लाद दिया एवं उनके समर्थन में गांव में जुलूस निकालर खुशी का इजहार किया।

क्या था मामला

सोनाहातु पूर्वी क्षेत्र के सात पंचायतों को जोड़ने के लिए एक मात्र पथ सोनाहातु -मिलन चौक पथ है। लेकिन हरीन गांव के बीचोबीच जमीन विवाद होने के कारण करीब डेढ़ किलोमीटर पथ का निर्माण वर्षां से अधूरा पड़ा हुआ था। पथ निर्माण का कार्य अधूरा पड़े होने से सोनाहातु पूर्वी क्षेत्र के करीब 50 हजार ग्रामीणों को प्रखंड मुख्यालय आने जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। बरसात के दिनों में तो इस पथ पर आवागमन ठप हो जाता था। इस क्षेत्र के ग्रामीण वर्षों से पथ निर्माण की मांग करते रहे थे लेकिन पथ का निर्माण नहीं हो पाया था और इसका खमियाजा इस क्षेत्र के ग्रामीणों को भुगतना पड़ रहा था। सिल्ली के विधायक अमित कुमार महतो ने पहले तो जमीन विवाद को सुलझाने का प्रयास किया । रैयतों को सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया, लेकिन विवाद नहीं सुलझा और पथ निर्माण का कार्य रुका पड़ा रहा। इधर विधायक ने भी पथ निर्माण का संकल्प ले रखा था और पिछले तीन दिनों से हरीन गांव में डेरा डालकर विधायक ने पथ निर्माण का कार्य पूरा कराया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *